Ceasefire: क्या होता है सीजफायर, पाकिस्तान अक्सर तोड़ता है इसके नियम
सीजफायर को युद्धविराम भी कहा जाता है, ये किसी भी युद्ध को स्थाई या अस्थाई तौर पर रोकने का एक जरिया है
इसके तहत दोनों पक्ष सीमा पर किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई नहीं करने का वादा करते हैं
इसे दोनों देशों को बीच हुई औपचारिक संधि माना जा सकता है
अगर इस समझौते के बाद भी कोई एक पक्ष सीमा पर आक्रमक कार्रवाई करता है तो उसे सीजफायर का उल्लंघन कहा जाता है
आजादी के बाद साल 1947 में भारत और पाकिस्तान में कश्मीर के लिए युद्ध हुआ, इसे शांत कराने के लिए यूएन को बीच में आना पड़ा था
इसके चलते साल 1949 में भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से जम्मू-कश्मीर पर एक सीजफायर लाइन स्थापित की
नवंबर 2003 में भारत के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक सीजफायर का ऐलान किया था, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पहल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 25 नवंबर 2003 को सीजफायर लागू हुआ था
साल 2019 में अक्तूबर महीने तक पाकिस्तान ने 2,317 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है