भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही दिक्कतों के बीच फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) के एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैसले से अपने फैंस को रूबरू कराया है.

बता दें कि हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर पाकिस्तानी कलाकारों ने काफी निंदा की थी. हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) के साथ फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने भारतीय सशस्त्र बल के शौर्य और एक्शन पर नाराजगी जताई थी. मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना करते हुए कहा था कि निर्दोष नागरिकों की जान चली गई- ‘अल्लाह हम सबकी रक्षा करे, हमला करने वालों को सदबुद्धि आए.’

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) 7 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की और फ्लॉप से हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. इस मौके पर निर्माता दीपक मुकुट ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की थी.