पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की वापसी की चर्चा बेहद जोरशोर से हो रही थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ये चर्चा और भी ज्यादा होने लगी. इस बीच सीमा की बहन रीमा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान लौटने को कह रही है.

वायरल वीडियो में रीमा हैदर रोते हुए सीमा हैदर से वतन लौट आने की अपील कर रही है. वो कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत में हालात ठीक नहीं है. ऐसे में बच्चों को लेकर वहां रहना ठीक नहीं. इस वीडियो में वह कह रही है कि वतन लौट आओ तो यहां कोई कुछ नहीं कहेगा, बल्कि गुलाम भाई पहले की ही तरह उसे अपना लेंगे. वीडियो में रीमा कह रही है कि भारत वाले उसे भेजना चाहते हैं, ऐसे में वह क्यों नहीं आ रही है.

इसे भी पढ़ें : नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप का मामला : आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, दो घायल, मुखिया की तलाश जारी

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार की ने पाकिस्तानी नागिरकों को वापस अपने देश जाने के लिए कहा था. जाहिर तौर पर सीमा हैदर का नाम भी चर्चा में आया. हालांकि सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से सीमा को पाकिस्तान भेजे जाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया था.

नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा

गौरतलब है कि सीमा हैदर एक पाकिस्तानी नागरिक है. जो कि 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आईं थी. वह भारत में इपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई थीं. हालांकि अब उन दोनों की शादी हो चुकी है और एक बच्ची भी. दोनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहते हैं.