प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. खुदकुशी की वजह काफी दिनों से तबियत खराब होने बताया जा रहा है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लिपिक रामकुमार सोनी सिंचाई विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ होकर एसडीएम कार्यालय में अटैच होकर कार रहा था. मृतक 2013 से स्थल सहायक के रूप में एसडीएम कार्यालय में पदस्थ था.
एसडीएम ने बताया कि लिपिक ने अपने घर करपात्री पार्क स्थित निवास में फांसी लगाई है. आए दिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से परेशान था. तो हो सकता है कि इसके कारण ही आत्महत्या कर लिया हो.
घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने के बाद ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.