कानपुर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने शादी का झांसा देकर महिला का तलाक करवा दिया. उसके बाद महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. फिर उसने शादी करने से इंकार कर दिया. अब महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘कब्र तुम्हारी खोदी है, दिल्ली की गद्दी पे जो बैठा है…,’BJP कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी गई है ये बात…
बता दें कि हमीरपुर के एक की रहने वाली महिला की दोस्ती उसी के गांव के रहने वाले युवक से हो गई थी. जिसके बाद उसकी शादी हो गई. शादी के कुछ महीने बाद महिला के पति का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद युवक ने महिला से फोन करके उसके पति का हालचाल जाना. इस बीच दोनों की फोन पर लगातार बातचीत शुरू हो गई. बातचीत धीरे से प्यार में बदल गई. इस दौरान युवक ने महिला को विश्वास दिलाया कि अगर वह अपने पति को तलाक देती है तो वह उससे शादी करने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें- अरे भाई! ये कैसा प्यार है… 2 बच्चों की मां से विवाह के लिए अड़ी युवती, थाने पहुंचकर दोनों ने पुलिस से कही चौंका देने वाली बात
प्रेमी की बात का यकीन करके महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. तलाक होने के बाद महिला को प्रेमी अपने साथ फ्लैट पर रख लिया. जिसके बाद उसने उसके साथ कई महीने तक शारीरिक संबंध बनाए. इस बीच महिला ने प्रेमी से कई बार शादी करने की बात कही, जिसे उसने टाल दिया. जिसके बाद महिला ने उसे छोड़कर जाने की धमकी दी तो प्रेमी ने साफ कह दिया कि वह उसके साथ संबंध नहीं रखना चाहता है. साथ ही उसने शिकायत पर जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही आऱोपी ने यह भी बताया कि उसका रिश्ता और कहीं फिक्स हो गया है. इसीलिए अब वह शादी नहीं करेगा. जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत करते हुए प्रेमी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें