अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, रामसेवक पैकरा व अन्य के खिलाफ अंबिकापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. संघ का कहना है कि इनके शासन काल में कंपनियों को छूट दी गई. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए.

जिले के हजारों चिटफंड पीड़ित अभिकर्ता शनिवार को जिला मुख्यालय में एकत्र हुए. इस दौरान पूर्व में की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर जमकर गुस्सा निकाला. पीड़ित अभिकर्ताओं ने जंगी रैली निकालकर विरोध जताया. इसमें चिटफंड का पैसा देना होगा, देना होगा का नारे लगाए. पदाधिकारियों ने थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

संघ ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि आरोपी डॉ रमन सिहं, राम सेवक पैकरा एवं अन्य के विरूद्ध धारा 420,467, 468, 471, 201, 120-बी 306 भादवि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत छत्तीसगढ़ निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 व अन्य संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

 

छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के सदस्यों ने बताया कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों में बतौर निवेशक पीड़ित शिकायतकर्ता हैं. हम लोगों ने आरोपियों के खिलाफ विगत दिनों शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपियों ने जानबूझकर सुनियोचित तरीके से आपराधिका षड्यंत्र कर पद का दुरुपयोग किया. और कर्तव्य के विपरीत जाकर अवैध ढंग से प्रतिबंधित चिटफंड कंपनियों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का धन परिचालन करने में सहयोग, सहमति एवं संरक्षण प्रदान किया.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XLRKGHfabB0[/embedyt]