शब्बीर अहमद, भोपाल। दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस के दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि उन्होंने सभी सीमाओं को पार कर दिया है। 

पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी की अनुशंसा पर नोटिस भेजा गया है। उन पर हुई इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस महासचिव तारीक अनवर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका बयान पार्टी की छवि और अखंडता को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाला था।

बता दें कि लक्ष्मण सिंह ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को आतंकवादियों के साथ बताया था। उन्होंने कहा था, “उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों के साथ मिले हुए हैं। राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को पहलगाम के बारे में सार्वजनिक बयान देने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H