दिल्ली. दिल्ली में पेट्रोल का दाम एक बार फिर बढ़कर 73 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो इस साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल का सबसे ऊंचा भाव है। इससे पहले 29 नवंबर, 2018 को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये लीटर था। देश के अन्य हिस्सों में भी पेट्रोल का दाम इस साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है।
कोलकाता में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में सात-आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। हालांकि डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।
इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 75.02 रुपये, 78.57 रुपये और 75.77 रुपये प्रति लीटर हो गए। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 66.31 रुपये, 68.05 रुपये, 69.40 रुपये और 70.01 रुपये प्रति लीटर बने रहे।