ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे से पहले खतरे में बुमराह के साथी का करियर! इस दिग्गज की हो सकती है छुट्टीइंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 23 या 24 मई को होने की संभावना है. इस बार टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की पूरी संभावना है, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे से ही 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है, ऐसे में BCCI बोर्ड कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. इसी वजह से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इस सूची में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) का नाम सबसे ऊपर है.
शमी अपनी पुरानी फॉर्म में नहीं लौटे
चोट के बाद वापसी करने वाले शमी अब तक अपनी पुरानी रफ्तार और धार नहीं हासिल कर पाए हैं. गेंदबाजी के दौरान वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, जिससे इंग्लैंड दौरे के लिए उनका चयन होना मुश्किल माना जा रहा है.
बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक “मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए स्वत: नहीं चुने गए हैं. उनकी फार्म और फिटनेस चिंता का विषय बना हुआ है. शमी कई महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अभी भी वह फीके-फीके से नजर आ रहे हैं”. बता दें कि मोहम्मद शमी आखिरी बार 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टेस्ट खेला था.
आईपीएल 2025 में भी रहे फ्लॉप
चोट से उबरने के बाद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन वहां भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए. आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने इस सीजन 180 गेंदों में 337 रन लुटाए, उनका इकॉनमी रेट 11.23 रहा और वह सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर सके. अब देखना होगा कि चयनकर्ता उन पर भरोसा जताते हैं या नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें