India-Pak War: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दो महिला अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद सभी ने तीनों की जमकर सराहना की और उन पर फक्र किया। लेकिन युद्ध विराम के बाद ही कुछ लोगों ने उन्हें अपने निशाने में ले लिया। इतना ही नहीं उन्हें अब्यूज किया और बेटी पर भी भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दुनिया के सामने देश का पक्ष रखने वाले विक्रम मिसरी को अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट करना पड़ गया। दो दिन तक विदेश सचिव को अपने माथे पर सजाने वाले लोगों ने यह तक नहीं सोचा कि यह फैसला सरकार का होता है, न की किसी राजनयिक का।

युद्ध विराम के बाद लोगों ने किए हेट कमेंट्स
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 3 दिनों तक चले जंग के बाद कल (शनिवार) युद्ध विराम लग गया था। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी जानकारी दी। जिसके कुछ देर बाद ही उनके खिलाफ हेट कमेंट्स आने शुरू हो गए। उन्होंने अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ उनकी बेटी भी थी। लोगों ने उसे भी निशाने में ले लिया और अपमानजनक बातें लिखने लगे।

ट्रोल करने वालों पर कार्रवाई की मांग
कुछ लोगों ने लिखा कि ‘भारत को एक ताकतवर राजनयिक चाहिए’। वहीं कुछ ने उन्हें गद्दार तक कह दिया। हालांकि कई यूजर्स ने उनकी ऑनलाइन ट्रोलिंग करने वालों की निंदा की। यूजर्स का कहना है कि सीनियर ऑफिसर को पर्सनल लेवल पर ट्रोल करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें