bihar top news today 11 may 2025 : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 11 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
’56 इंच का सीना अब मौन क्यों है?
पटना पहुंचे कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और अमेरिका की भूमिका पर तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इंदिरा गांधी आज होतीं, तो पाकिस्तान को सीधा जवाब मिलता, न कि ट्रम्प की मध्यस्थता में युद्धविराम होता। उन्होंने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को 56 इंच का बताया था। तो फिर पुलवामा और पहलगाम जैसी घटनाओं के दौरान यह नेतृत्व कहां था? हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं, ये किसकी जिम्मेदारी है।
पोस्टर कौन लग रहा है इससे मुझे कोई मतलब नहीं
कांग्रेस द्वारा पटना की सड़कों पर इंदिरा गांधी की तस्वीर एवं उस पर इंदिरा जैसा कोई नहीं लिखे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि भारतीय सेना एवं देश के नेतृत्व पर गर्व है। सेना को खुली छूट दी जाती है और पूरी दुनिया ने भारत के ताकत को देखा है, पोस्टर कौन लग रहा है इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। आज नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज करके कोई नहीं चल सकता है।
पोस्टर के जरिए कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बीच बिहार में सियासत जारी है और कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी पटना के सड़क पर एक पोस्टर लगाकर इंदिरा गांधी की तस्वीर लगाई है और लिखा है कि अगर इंदिरा गांधी होती, तो ऐसा नहीं होता।
सभी दलों के लोगों को जानकारी दे सरकार’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी चीजों की जानकारी सभी दलों के लोगों को दे. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है. पाकिस्तान को जगह-जगह पर मुंह तोड़ जवाब दिया है. अभी भी हम सक्षम हैं कि किसी भी तरह का गलती अगर पाकिस्तान की तरफ से होता है, तो हम लोग इसका करारा जवाब देंगे।
नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे
मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपणी पंचायत के जोगौलिया कस्बा गांव के समीप बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 3 बच्चों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, एक को सकुशल बचा लिया गया, जबकि तीसरे की तलाश अभी भी जारी है।
कमांड सेंटर बनाने का निर्णय
पटना जंक्शन के 5 किलोमीटर के दायरे में अब निगरानी के लिए कमांड सेंटर बनाने का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है. दरअसल, पटना जंक्शन के 5 किलोमीटर के चारों तरफ निगरानी के लिए नए कमांड कंट्रोल की स्थापना होगी. मल्टी मॉडल के नए कमांड कंट्रोल सेंटर बनेगा और इसमें बाउंसरों की तैनाती की जाएगी।
243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे
पूर्व आईपीएस एक होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता सम्मेलन में शामिल हुए. आयोजित प्रेस वार्ता सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवकों के पास नौकरी नहीं है. व्यापार के विकल्प नहीं होने के साथ इंडस्ट्री नहीं होने से प्राइवेट नौकरियां भी नही हैं. ये सभी यहां की गंभीर समस्याएं हैं. हम आगामी विधानसभा चुनाव में तमाम 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हमे अच्छे युवाओं को राजनीति में लाना है, बिहार को बदलना है. मेरा जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो, लेकिन बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है।
6 फ्लाइट 15 मई तक किए गए बंद
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने वाली 6 फ्लाइट 15 मई तक बंद किए गए हैं. मुख्य रूप से चंडीगढ़, भुवनेश्वर और हिंडन के लिए फ्लाइट जो बंद किए गए हैं उससे एयरलाइंस कंपनी को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण किया
बेगूसराय जिले के कंकौल स्थित ऑडिटोरियम में प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण किया. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित किया. वहीं, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने की. बैठक में 25 जून 2024 को हुई पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई. सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन पर भी चर्चा हुई. जनप्रतिनिधियों से समस्याएं सुनी गईं. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
सभी जिले इन दिनों हॉट डे की चपेट में
बिहार के सभी जिले इन दिनों हॉट डे की चपेट में है. दिनभर तेज धूप से घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. शनिवार को तो 14 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही पूरे बिहार का मौसम बेहद गर्म बना रहा. हालांकि रात होते ही कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास और अरवल शामिल है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें