रायपुर. छत्तीसगढ़ में 23 अप्रैल को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव से पहले रविवार को रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड शो किया. रोड शो का स्वागत करने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और रायपुर क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, मोहन मरकाम सहित अन्य नेताओं को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टाटीबंध स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेककर रोड शो की शुरुआत की. इस दौरान सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि गुरुद्वारा में मत्था टेककर हमने रोड शो की शुरुआत की है. निश्चित तौर पर जबरदस्त सफलता राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मिलेगी. रायपुर की सीट जीतने को लेकर पूरी तरह से आश्वश्त हैं. हमें पूरे छत्तीसगढ़ में भी जबरदस्त फायदा हुआ है.
रोड शो टाटीबंध से शुरू होकर महोबाबाजार, कोटा, गुरूद्वारा, रामनगर, तेलपानी नाका, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर, पंडरी कपड़ा मार्केट चौक, लोधीपारा, शंकरनगर चौक टर्निग पाइंट, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, मरीन हाइव, कटोरा तालाब, नेताजी चौक, पीडब्ल्यू चौक, काली माई मंदिर, कालीबाड़ी चौक, बुढ़ापारा, श्याम टॉकीज, पुरानी बस्ती, आजाद चौक में जाकर खत्म होगी.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nQ1BH3812J4[/embedyt]