Bihar News: बिहार में मौसम का डबल रूप देखने को मिल रहा है. दिनभर सभी जिले हॉट डे और हीट वेव की चपेट में रहते, जबकि रात को हल्की बारिश देखने को मिलती है. रविवार को भी यही देखने को मिला. दिन में मोतिहारी में हिट वेव रिकॉर्ड हुआ, जबकि शेष सभी जिलों में हॉट डे और उमस भरी गर्मी देखने को मिली. 

हल्की बारिश दर्ज

दरअसल, रात होते ही बूंदाबादी शुरू हो गई. दरभंगा, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा, जमुई, शेखपुरा और किशनगंज में हल्की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान जिलों में बादल छाए रहें. कहीं कहीं गरज चमक भी देखने को मिली. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पटना सहित 07 जिलों में हीट वेव जबकि 31 जिलों में हॉट डे रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान बेहद गर्म मौसम रहने वाला है. तापमान 40°C के पार रहेगा.

आज का मौसम 


पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 12 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, पटना, शेखपुरा, छपरा और बांका जिलों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, जमुई मुंगेर, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगुसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया जिलों में गर्म और आद्र दिन रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज राजद कार्यालय में पार्टी प्रवक्ताओं का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज कांग्रेस कार्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन का होगा आयोजन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…