कुंदन कुमार/पटना: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी को कांग्रेस में विलय करने के बाद 150 नेताओं की सूची कांग्रेस को सौंपा है. अपने नेताओं के लिए 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव में दावेदारी भी उन्होंने पेश की है. पप्पू यादव के 2 करीबी  नेताओं ने यह सूची प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को दी है. 

कांग्रेस के सामने पेश की दावेदारी 

जिसमें उन्होंने कहा है कि 12 सीट उनके पार्टी के नेताओं को दे दे जो विधानसभा में चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव ने पटना का कुम्हरार विधानसभा सीट, सिवान का गोरिया कोठी समेत अन्य सीट जो कि कोसी पूर्णिया इलाके की है. वहां पर अपने नेताओं के चुनाव लड़ने की दावेदारी भी कांग्रेस के सामने पेश कर दिया है.

कांग्रेस के हिस्से में आएगी 50 से 60 सीट 

अब प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पशोपेश में है कि पप्पू यादव के इतने समर्थकों को कमेटी में कैसे एडजस्ट किया जाए. अब तक की राजनीतिक स्थिति के अनुसार इंडिया एयरलाइंस में लड़ने के लिए कांग्रेस के हिस्से में 50 से 60 सीट आएगी, वैसे हालत में पप्पू यादव के समर्थको को अधिकतम 3 से 4 सीट मिल सकेगा. अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी पप्पू यादव के पार्टी के नेताओं को लेकर क्या कुछ निर्णय करती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में फिर से लौटी भीषण गर्मी, इन जिलों के लोग रहे सावधान!