शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 11:55 बजे इंदौर एयरपोर्ट से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगे। करीब 12:50 पर गोंदिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से लांजी तहसील के लिए करेंगे प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:10 बजे लांजी पहुंचकर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लांजी की बावड़ी में किये गए कार्य का अवलोकन करेंगे। रानी अवंति बाई स्टेडियम में आयोजित हो रहें मुख्य कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे। 

READ MORE: MP Weather: मध्य प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ कई जिलों में बरसेंगे बादल   

सीएम मोहन 64 पुलिस जवानों को  आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देंगे। प्रदेश में टॉप करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं  के विद्यार्थियों का भी सीएम मोहन सम्मान करेंगे। दोपहर 3 बजे वापस गोंदिया एयरपोर्ट के लिए सीएम प्रस्थान करेंगे। 3:15 बजे गोंदिया एयरपोर्ट पहुंच वे 3:20 बजे बाय प्लेन भोपाल के लिए रवाना होंगे।  

अवैध उत्खनन रोकने को लेकर सरकार सख्त 

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सरकार सख्त नजर आ रही है। अब आसमान से भी इस पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन निगरानी तंत्र लॉन्च होगा। खनिज विभाग  रेत समेत अन्य खनिजों के निगरानी के लिए तंत्र को विकसित कर रहा है। 7500 से अधिक खदानों की जियो टैगिंग की जा चुकी है। अब स्वीकृत मात्रा से अधिक खनन होते ही इसकी जानकारी मिल जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H