झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, शराबी बेटे ने मां से पैसे न मिलने पर घर में आग लगा दी। देखते ही देखते ने विकराल रूप ले लिया। जिसके इलाके में दहशत फैल गई। आस-पड़ोस में मौजूद लोगों ने तुरंत फायर विभाग को घटना की सूचना दी।

सनकी बेटे ने घर में लगाई आग

यह पूरा मामला जिले के मोठ कोतवाली क्षेत्र के मदारगंज मोहल्ला क्षेत्र का है। जहां, सनकी बेटे ने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मां ने उसे समझाया और पैसे न होने की बात कही। इसके बावजूद शराबी नही माना और हंगामा करने लगा। आरोपी ने खाना बनाने वाले गैस सिलेंडर में आग लगा दी। जिससे उसके घर में मौजूद गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

READ MORE : खून से सड़क हुई लाल : दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों ने तोड़ा दम

शराबी के तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस ने बताया कि आग लगाकर आरोपी युवक फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।