Bihar News: वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर मिले धर्मपाल कुमार और निशु कुमारी ने 2020 में कोर्ट मैरिज शादी की थी. इसके बाद नवादा के एक शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से भी विवाह किया. धर्मपाल कुमार दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था. निशु कुमारी नवादा की रहने वाली है. 

4 महीने की है गर्भवती 

दरअसल, शादी के बाद धर्मपाल निशु को दिल्ली में रखने लगा. जब वह अपने गांव इशाकपुर आता, तो निशु को उसके मायके नवादा छोड़ देता था. निशु के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश थे, लेकिन धर्मपाल के परिवार को शादी की जानकारी नहीं थी. पहली बार गर्भवती होने पर धर्मपाल ने निशु का गर्भपात करवा दिया था. अब निशु 4 महीने की गर्भवती है. करीब 15 दिन पहले उसे पता चला कि धर्मपाल दूसरी जगह शादी करने वाला है. 

न्याय की कर रही मांग

उनका फलदान भी हो गया है, फिर क्या था रविवार की सुबह जब निशु अपने परिवार के साथ धर्मपाल के घर पहुंची, तो घर के सभी लोग ताला लगाकर फरार हो गए, जिसके बाद गावों वाले जुट गए. लोग तमाशबीन बने रहे, जिसके बाद निशु ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने लेकर गई है. वह न्याय की मांग कर रही है. निशु नवादा जिले के रहने वाले रंजीत शर्मा की पुत्री है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: पूर्व मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, अब एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा