जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है, जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. जहां एक ओर देशवासी भारतीय सेना की वीरता और साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड की राजधानी रांची का एक युवक सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का अपमान करते हुए पाया गया. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

36 साल बाद फ्लैट आवंटी के हक में फैसला, दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA को दिया निर्देश

झारखंड की राजधानी रांची में एक युवक ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट साझा किया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आरोपी ने ऐसी तस्वीरें अपलोड कीं, जो न केवल विवादास्पद थीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी मानी जा रही थीं. उसने भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की बात करते हुए गजवा ए हिंद और आतंकी संगठन ISIS के समर्थन में भी कई चित्र साझा किए.

BJP विधायक ने की थी कार्रवाई की मांग

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने झारखंड पुलिस और रांची पुलिस से अपील की कि रांची निवासी आरोपी द्वारा साझा की गई तस्वीरें भड़काने वाली हैं और ये राष्ट्रीय सुरक्षा तथा भारत की संप्रभुता से संबंधित हैं.

Hit & Run: दिल्ली में हिट-एंड-रन मामलों में 4 महीनों के अंदर 190 की मौत, पुलिस ने बताया 2024 की तुलना में आई कमी

रांची युवक ने शेयर की देश विरोध पोस्ट

यह मामला इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ के नारे, भारतीय सेना का अपमान और आतंकवादी संगठनों जैसे ISIS, तालिबान और अल-कायदा के झंडे को साझा करने से जुड़ा है. यह न केवल एक गंभीर राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का भी स्पष्ट संकेत है. यह घटना केवल एक युवक की नहीं, बल्कि उस विषाक्त विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरी जा रही है.

रांची पुलिस ने भाजपा विधायक द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में रांची पुलिस ने अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी प्रदान की है.