योगेश पाराशर, मुरैना। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव और जंग की संभावना के मद्देनजर सेना के साहस और शौर्य की चारों तरफ चर्चा है। लोग सैनिक को देखकर गर्व महसूस और सैल्यूट करते है, वहीं एसपी के मुरैना जिले में एक सैनिक अपने साथ हुई लूट और मारपीट की शिकायत लेकर बीते चार दिनों से थाने सहित एसपी ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर है।

दरअसल जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के रूमई गांव निवासी दीपराज गुर्जर सेना की 25 वीं राजस्थान रायफल के जवान और वर्तमान में जम्मू में पदस्थ हैं। सेना के जवान ने एसपी आफिस में शिकायत की है, कि उसका अपहरण कर लूट की गई है। सैनिक के अनुसार वह चार दिन से थाने व एसपी आफिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही।

ढाई लाख नकद और सोने के जेवर की लूट

सैनिक दीपराज गुर्जर ने एसपी को दिए आवेदन में लिखा है- कि पांच मई को वह अपनी ससुराल में ढाई लाख रुपये देने जा रहा था। अंबिका माता मंदिर पर वह दर्शन के लिए रुका। इसी बीच जरदान सिंह का पुरा के नौ लोग जिनमें पांच पर हथियार थे। इन लोगों ने पहले तो मंदिर पर ही पीटा फिर गाड़ी में डालकर जरदान का पुरा ले गए, वहां बंदूक के बट व डंडों से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उससे 2.50 लाख रुपये, दो सोने की अंगूठी, सोने की चेन लूट ली। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी, तब नुराबाद पुलिस उसे छुड़ाकर लाई।

छुट्टी खत्म होने पर ड्यूटी पर चला गया

दीपराज गुर्जर ने बताया, कि वह सभी आरोपियों को पहचानता है। इन लोगों ने जनवरी महीने में उनकी भैंसे चुराई, जिसका केस दर्ज करवाया था, उसी रंजिश में उसका अपहरण व लूट की गई है। सैनिक दीपराज गुर्जर अपनी फरियाद लेकर चार- पांच दिन से सुमावली थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन उनकी समस्या का समाधान पुलिस ने नहीं किया। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज सैनिक छुट्टी खत्म होने पर अपनी ड्यूटी पर चला गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H