Bihar News: वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने घर में घुसकर एक महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

नशे की हालत में किया दुष्कर्म 

जानकारी के अनुसार तिसीऔता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि उसके घर के बगल में शादी समारोह था. इसी दौरान पड़ोसी बैद्यनाथ सहनी नाम का युवक नशे की हालत में घर में घुस गया, फिर मुंह बंद कर जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने शोर मचाया, लेकिन शादी समारोह के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. महिला का आरोप है कि युवक ने शोर मचाने पर हत्या करने की धमकी दी थी. घटना के बाद महिला ने घर के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर परिजन महिला के साथ थाना पहुंच कर पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद की प्रेमिका से शादी, अब दूसरी से कर रहा…