हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा मेन रोड पर फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नारायण पिता हीरालाल के रूप में हुई है, जो मूलतः सिवनी मालवा का निवासी था और इंदौर के सूर्य परिसर में एक दुकान में काम करता था। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। 

READ MORE: BHEL रिटायर्ड ऑफिसर मर्डर केस: मृतक जार्ज से ज्योतिषी ने कहा था मौत के बाद पुनः जीवित हो सकते हैं, हत्या के बाद तीनों आरोपी 5 घंटे तक शव के पास बैठे रहे

मामले की जानकारी सुबह राहगीरों को तब लगी जब उन्होंने खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। एमजी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आसपास की दुकानों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई दिया है। अज्ञात बदमाश ने नारायण के सिर पर बड़े पत्थर से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H