प्रमोद कुमार/कैमूर: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान का विधानसभा क्षेत्र चैनपुर है, जहां के कैमूर पहाड़ी पर बसे कई गांव का विकास आज भी नहीं हुआ है, जिसका नतीजा वनवासी भुगत रहे है. चैनपुर के रामगढ़ पंचायत के गोसरा गांव में विकास के नाम पर सिर्फ सोलर सिस्टम से बिजली है, जो दिन में रहती है और रात में अंधेरा रहता है.
‘पानी की समस्या हो जाएगी खत्म’
इस गांव में सड़क, नल जल, विद्यालय, आंगनवाड़ी, अस्पताल तक नहीं है, जिससे गांव वाले काफी परेशान रहते है. सरकारी चापाकल है, पर बंद है. लोगों को जीने के लिए मात्र कुआं का सहारा है, जिसका पानी दूषित है. यही पानी पूरा गांव पिता है. पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता बोले टेंडर हो गया है, जल्द कार्य पूरा कर लिया जायेगा और पानी की समस्या खत्म हो जायेगी.
‘इस गांव में नहीं होती है शादी’
गांव की रेखा कुमारी, मालती देवी, विजय खरवार बताते है कि गांव में विकास नहीं होने से बड़ी परेशानी है. गांव में कोई शादी नहीं करता है. किसी तरह शादी लग गई, तो यहां की समस्या देखकर शादी टूट जाती है. सड़क, अस्पताल, विद्यालय, आंगनवाड़ी तक नहीं है. दूसरे गांव पहाड़ी के रास्ते से बच्चे जाकर पढ़ाई करते है. मेरे गांव मे 5 क्लास के बाद पढ़ाई भी छोड़ देते है. अगर किसी का तबियत खराब हो जाए, तो गांव में एम्बुलेंस भी नहीं आती और अस्पताल जाते जाते मरीज का देहांत तक हो जाता है.
‘वोट लेने के लिए आते है नेता’
गांव की उर्मिला देवी, विमल खरवार बताते है कि गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं है. पंचायत पहाड़ से नीचे है. 50 किलोमीटर दूरी पर गांव में सोलर सिस्टम है, पर दिन में बिजली आता है, शाम को कट जाता है. चापाकल महीनों से बंद पड़ा है. गांव में कुआं है, जो गांव वालों के जीवन का सहारा है. भीषण गर्मी में दूषित पानी पीते है. कभी कभी तो पूरा गांव दूषित पानी पीने से बीमार पड़ जाता है. पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता बोले टेंडर हो गया है, जल्द कार्य शुरू होगा. रवि प्रकाश कार्यपालक अभियंता का कहना था कि पानी की समस्या पहाड़ी पर है, उस गांव का टेंडर हुआ है, जल्द कार्य पूरा करा लिया जायेगा, जल्द ग्रामीणों को पानी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: युवक ने घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, फिर…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें