मोहाली। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) जल्द ही 10th और 12th कक्षा का परिणाम जारी करेगा. परिणाम बोर्ड के लिंक आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर मिलेगा. इसके साथ ही रिजल्ट का लिंक डिजिलॉकर पोर्टल एवं उसके एप पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
ऐसे छात्र अथवा उनके पालक के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे स्वयं परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल में PB10 Roll Number, PB12 Roll Number लिखकर 5676750 पर एसएमएस करना होगा. एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की ऑफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेज दिया जाएगा.
वेबसाइट से मार्कशीट ऐसे कर सकेंगे चेक
पंजाब बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस (10th या 12th क्लास) पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे.