IPL 2025 में अभी कुल 17 मुकाबले खेले जाने हैं,. इन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वापस नहीं लौटने जैसी खबरें हैं. अगर वो नहीं आते हैं तो फिर BCCI उनके खिलाफ बड़ा फैसला कर सकती है.

IPL 2025: इस वक्त आईपीएल 2025 को लेकर ‘बवाल’ मचा हुआ है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते 18वें सीजन को बीच में ही रोक दिया गया था. 9 मई को खबर आई थी कि 1 हफ्ते के लिए यह सीजन सस्पेंड कर दिया गया है. अब एक बार फिर बीसीसीआई बचे हुए मैचों को शुरू करने की तैयारी में जुटा है. 16 मई से बचे हुए मैच शुरू हो सकते हैं. 30 मई को फाइनल कराने की उम्मीद है, लेकिन असली बहस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर शुरू हो गई है.

कुछ खिलाड़ियों को लेकर खबरें हैं कि वो बचे हुए मैच खेलने के लिए दोबारा भारत नहीं लौटेंगे. आइए जानते हैं इसके पीछे की असली वजह आखिर है क्या…

दरअसल, भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते IPL 2025 के स्थगित हुआ तो विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं. अब जब दोबारा आईपीएल शुरू होने पर विचार हुआ तो विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर संदेह बना हुआ है. ऐसे खिलाड़ियों में ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई हैं. जिन्हें लेकर कहा गया है कि शायद वो वापस ना आएं. इन खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड का नाम है.

इन 4 खिलाड़ियों के लौटने पर सस्पेंस? (IPL 2025)

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी के मैनेजर ने संकेत दिए हैं कि शायद वो भारत नहीं लौटेंगे. वहीं जोश हेडलवुड कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए 16 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया है. यही हाल पैट कमिंस, ट्रेविस हेड का है, जो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, हालांकि ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है.

आखिर क्यों नहीं लौटना चाहते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?

भारत पाकिस्तान युद्ध विराम की घोषणा के बाद तनाव कम हुआ है. स्थिति भी सामान्य होने की उम्मीद है. ऐसे में डर और असुरक्षा कोई बड़ा कारण नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई ने सेफ जगह पर बचे हुए मैच कराने का प्लान बनाया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के IPL 2025 के लिए ना लौटने के तार सीधे WTC फाइनल से जाकर जुड़ रहे हैं. यह 11 जून से शुरू हो रहा है. इस महामुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 जून को इंग्लैंड पहुंच सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ये कतई नहीं चाहता है कि इस अहम मैच से पहले उसके खिलाड़ी IPL खेलकर अनफिट या किसी तरह की इंजरी का शिकार हो जाएं. शायद इसलिए खिलाड़ियों के लौटने के चांस ना के बराबर हैं.