प्रतीक चौहान. रायपुर.  अब तक आपने सुना होगा कि मेट्रो सिटी या दूसरे देशों के डॉक्टर मरीजों की सर्जरी करने रायपुर आते है… लेकिन अब समय बदल गया है और छत्तीसगढ़ का नाम भी अब दूसरे देशों में गूंजने लगा है. अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यूरो सर्जन ने Egypt में प्रदेश का नाम रौशन किया है. राजधानी रायपुर के न्यूरो सर्जन डॉ राहुल अहलूवालिया ने Egypt जाकर 7 मरीजों की स्पाईन सर्जरी की है और रविवार को वे रायपुर लौंटे है.

देखें लाईव सर्जरी का Video

कोटा स्थित सुयश हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ राहुल अहलूवालिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि अब यहां के डॉक्टर Egypt में न केवल स्पाईन सर्जरी कर रहे है बल्कि अफ्रीका के 50-60 न्यूरो सर्जन डॉक्टरों को वे बॉय पोर्टल एंडोस्कोपी ( एंडोस्कोपी सर्जरी की एडवांस तकनीक) के बारे में लेक्चर देकर भी आएं है. डॉ राहुल ने बताया क ये 7 सर्जरी उन्होंने 7, 8 और 9 मई को की. इसके बाद वहां उन्होंने डॉक्टरों को इस तकनीक के बारे में अवेयर भी किया और वे अब रायपुर पहुंचे है.

 वे कहते है कि छत्तीसगढ़ न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वे पहले ऐसे डॉक्टर बन गए है जिन्होंने दूसरे देश में जाकर मरीजों की लाईव सर्जरी की हो. बता दें कि इससे पहले भी वो पिछले वर्ष Egypt कैडेवर सर्जरी करने गए थे और इस साल सितंबर में वे पुनः जाने वाले है.

तब भी सुर्खियों में आए थे डॉ राहुल

इससे पहले वर्ष 2022 में वे तब सुर्खियों में आए थे जब पत्रकार राजकुमार पाण्डेय की उन्होंने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की और लाईव सर्जरी में उक्त पत्रकार ने गजल गई थी.


डॉक्टरों को लेक्चर देते डॉ राहुल