प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां जमीन के लिए पोते ने दादी की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने धारदार हथियार से सिर धड़ से अलग कर दिया. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस आरोपी पोते को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह घटना सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददोली गांव की है. बताया जा रहा है कि पोता केशव विश्वकर्मा लंबे समय से अपनी दादी सरजू देवी से जमीन अपने नाम कराने की जिद कर रहा था. पिछले 15 दिनों से वह हर दिन दादी को उनकी पसंद की जलेबी और रसगुल्ले लाकर खिला रहा था. इसके बावजूद भी दादी ने सबको बराबर हिस्सा देने की ठान ली.

इसे भी पढ़ें- काले घने बालों की चाहत ने ले ली जान! हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की मौत, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ?

ऐसे में गुस्साए पोते ने दादी की हत्या कर दी. उसने वारदात को तब अंजाम दिया, जब वह सो रही थी. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पुष्कर वर्मा ने बताया पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘चिंता मत करो मैं तुमसे शादी करूंगा…’, किराएदार ने विधवा महिला का किया रेप, बार-बार बुझाई हवस की प्यास