हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसने कीटनाशक दवाई पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों ने एक युवक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह घटना रुड़की कोतवाली थाना क्षेत्र की है. दरअसल, शनिवार रात नौवीं की छात्रा ने कीटनाशक दवाई पी ली थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक, छात्रा को युवक काफी समय से फोन पर किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था. ऐसे में वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रही थी.

इसे भी पढ़ें- एक पल में निगल गई मौतः टोंस नदी में बहा युवक, जानिए कैसे काल के गाल में समाई जिंदगी

हालांकि, परिवार के पास युवक का सिर्फ फोन नंबर है. इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इधर, इस मामले में पुलिस ने बताया कि कीटनाशक दवाई पीने से छात्रा की मौत हुई है. परिजनों के तहरीर पर जांच की जा रही है. जो नंबर दिया गया, उसकी लास्ट लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड खंगाली जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मौत बनकर दौड़ी ट्रेनः रेलवे ट्रैक पर पति-पत्नी की मिली लाश, मंजर देख लोगों की निकल गई चीख