Virat Kohli Test retirement: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं. आने वाली पीढ़ी के लिए कोहली की विरासत की बराबरी करना आसान नहीं होगा. जानिए टेस्ट क्रिकेट में उनके 5 दमदार रिकॉर्ड, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है.
Virat Kohli Test retirement: विराट कोहली…ये नाम इंडियन क्रिकेट में बहुत बड़ा है. कोहली ने सालों तक टेस्ट फैंस को अपने बढ़िया खेल से रोमांचित किया है, लेकिन अब ये दिग्गज टेस्ट में कभी नहीं दिखेगा. कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हजारों रनों के साथ दर्जनों रिकॉर्ड बनाने वाले विराट को फैंस बहुत मिस करने वाले हैं. भारतीय टीम की रनमशीन कहे जाने वाले ने टीम इंडिया को लीड भी किया और कई मुकाबले जिताए. उनका टेस्ट करियर रिकॉर्ड से भरा हुआ है, लेकिन हम आपके लिए वो 5 स्पेशल कीर्तिमान लेकर आए हैं, जो कोहली को दूसरों से जुदा और खास बनाते हैं. ये रिकॉर्ड बताते हैं कि विराट को आखिर क्यों किंग कोहली कहा जाता है.
दरअसल, पिछले डेढ़ दशक तक विराट ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में राज किया. कोहली ना सिर्फ सफल बल्लेबाज रहे, बल्कि उन्होंने कप्तानी में भी कमाल करके दिखाया. यहां सिर्फ बात टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड की है, क्योंकि उन्होंने इसी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है.
36 साल के विराट ने बतौर कप्तान 2018-2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. यह ऐतिहासिक पल था. कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में कुछ ऐतिहासिक टेस्ट भी जीते. कोहली ने 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, जिसके बाद रोहित तीनों फॉर्मेट के नए लीडर चुने गए थे.
विराट कोहली के 5 स्पेशल रिकॉर्ड
पहला रिकॉर्ड- सबसे सफल कप्तान
विराट कोहली कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में से 17 हारे, 40 जीते और 11 ड्रा रहे. विराट टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं. उनका जीत प्रतिशतक 58.82 है. 20 से अधिक टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए विराट का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी कप्तान के लिए बेहद मुश्किल है.
दूसरा रिकॉर्ड- सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी
विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले बैटर हैं. उन्होंने 7 बार ये कमाल किया है. बतौर कप्तान भी उनके नाम सबसे ज्यादा 7 डबल सेंचुरी हैं.
विराट ने आखिरी दोहरा शतक 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था. पुणे में उनके बल्ले से 254 रन निकले थे.
तीसरा रिकॉर्ड- लगातार चार सीरीज में 4 दोहरे शतक
खास बात ये है कि कोहली लगातार चार सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने लगातार तीन सीरीज में ऐसा किया था.
चौथा रिकॉर्ड- बतौर कप्तान सबसे ज्याद शतक
विराट 20 शतक लगाकर सबसे आगे
विराट कोहली के नाम टीम इंडिया के लिए सबसे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड है. कोहली ने 20 शतक जमआए हैं. दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने टीम की अगुआई करते हुए 11 शतक बनाए थे.
पांचवा रिकॉर्ड- बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
कोहली बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक हैं. उन्होंने 68 टेस्ट में 5,864 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनके बाद एमएस धोनी का नाम, जिनके नाम 3,454 रन बनाए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H