एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में एंट्री वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) अब काफी फेमस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर भी वो चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में अब एक्ट्रेस ने लगातार अपनी मां श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) से हो रही तुलना पर बात किया है.

मां श्वेता से तुलना होने पर बोलीं पलक तिवारी
बता दें कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर कुछ है तो वह यह कि मेरी मां को ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बाद उनकी तुलना उनकी आधी उम्र के किसी से की जाए – यह फेयर नहीं है. मैं रियलिटी में बहुत खुश हूं. मुझे नहीं लगता है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं खुद को उनके जैसा बना सकूं. अगर मैं लोगों से थोड़ा भी जुड़ पाई, जितना उन्होंने किया, तो मैं खुद को सफल मानूंगी.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर की बात
जल्द ही पलक तिवारी (Palak Tiwari) गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित फिल्म रोमियो एस 3 (Romeo S3) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आने वाले चुनौतियों पर बात करते हुए पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने कहा- “मुझे लगता है कि यह काफी क्लियर है, यह मेरे लिए एक बड़ा मोमेंट था. यह मेरी पहली फिल्म थी, कैमरे के सामने मेरा पहला अभिनय था. मैं हर चीज के लिए बिल्कुल नई थी. गुड्डू सर ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का जो मौका दिया, वह बहुत मायने रखता है. ऐसा लगा कि मुझे इसे अपना सब कुछ देना है. उन्होंने इतने बड़े सितारों के साथ काम किया है और एक निर्देशक के रूप में उनका बहुत सम्मान है. उनके साथ जुड़ना ही एक रिस्पेर्ट की बात थी और एक्शन फिल्में हमेशा मजेदार होती हैं. लोग उन्हें पसंद करते हैं. यह मेरे लिए एक एक्साइटिंग लॉन्च था.”
कब रिलीज होगी रोमियो एस 3
फिल्म रोमियो एस 3 (Romeo S3) की बात करें तो इसमें पलक तिवारी (Palak Tiwari) एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ ठाकुर अनूप सिंह नजर आने वाले हैं.
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
पलक रोमियो एस 3 में एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसमें वह ठाकुर अनूप सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेंगी. यह फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली है. पलक की आखिरी रिलीज हॉरर कॉमेडी द भूतनी थी, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह भी थे. यह फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक