क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. इस एलान के बाद वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. एयरपोर्ट से दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कैजुअल लुक में दिखे ‘विरुष्का’

बता दें कि एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कैजुअल लुक में नजर आए हैं. व्हाइट शर्ट-पैंट और व्हाइट शूज में विराट काफी अच्छे लग रहे थे. तो वहीं, अनुष्का के कैजुअल लुक ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. दोनों पैपराजी को देखकर मुस्कुराते दिखे हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इंस्टाग्राम पर किया संन्यास का ऐलान

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक पोस्ट शेयर कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. पोस्ट में विराट ने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलने की मेरी यात्रा को 14 साल हो चुके हैं. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इतनी गहराई तक ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे तराशा और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा. अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो यह फैसला लेना आसान नहीं है. मैंने इसे अपना सब कुछ दिया और इस खेल ने बदले में मुझे उससे कहीं ज्यादा दिया, जितनी मैंने उम्मीद की थी.”

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है कोहली

विराट कोहली ने 20 जून 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला, जो सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला गया था. अपने 14 साल के टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए. इसमें सात दोहरे शतक समेत कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. 13 बार वे इस फॉर्मेट में नाबाद रहे. 1027 चौके और 30 छक्के उन्होंने अपने टेस्ट करियर में जड़े.