बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि पास में सो रही बेटी भी बुरी तरह झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में पड़ताल में जुट गई है.

यह घटना उतरौला के महदेइया बाजार स्थित नई बस्ती की है. बताया जा रहा है कि महिला बेटी के साथ छत पर सो रही थी. इस दौरान पति और भतीजे ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गई. किसी तरह ग्रामीणों ने आग बुझाई गई और उन्हें सीएचसी उतरौला में भर्ती करवाया. जहां दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- पत्नी और बेटियों की बेड में मिली लाश, फंदे पर लटकता मिला पिता का शव, पीएम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जबकि बेटी का इलाज जारी है. पुलिस ने बेटे की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों इस घटना को क्यों अंजाम दिया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- खिला-पिलाकर कर मार डाला: पोते ने दादी को सुलाई मौत की नींद, सिर किया धड़ से अलग, सामने आई हत्या की खौफनाक वजह