चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बंद हुए चंडीगढ़ के एयरपोर्ट एक बार फिर से रौनक लौट रही है. 7 मई से बंद हुआ शहीद भगत सिंह चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब एक बार फिर से शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 10:30 बजे से सभी फ्लाइट्स का संचालन कर दिया गया है. अधिकांश फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर शुरू की गई हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार पहले की तरह एयरपोर्ट से रोज 84 फ्लाइट्स की आवाजाही होगी, जो देश के प्रमुख शहरों के साथ दुबई और अबूधाबी जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को भी जोड़ेंगी. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित एयरलाइन से अपडेटेड शेड्यूल की पुष्टि अवश्य करें.
यह उड़ानें शुरू
इसके साथ ही अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब 12.05.25 को प्रातः 10:18 बजे से सभी वाणिज्यिक/नागरिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए तैयार है और खुला है. हालत ठीक होने के बाद सामान्य होने पर फिर से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू कर दी गई हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, गोवा, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, पटना, जयपुर, इंदौर, लेह और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं.