Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर रविवार को उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की अपनी मांग दोहराई है.
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से मांग की भारत-पाक तनाव की स्थिति पर बातचीत करने के लिए सभी दलों के लोगों को बुलाया जाए और विचार विर्मश किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि संसद के अंदर सेना को उनकी वीरता के लिए सम्मानित करने की मांग की है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने शुरू से ही कहा है कि हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है. हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है. उन्हें जो कार्रवाई करनी हो उसके लिए उनके साथ पूरा विपक्ष खड़ा है. हमने ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए और सेना को उनकी वीरता के लिए सम्मानित करना चाहिए.”
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को X पोस्ट करके कहा- ”प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए.”
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद की प्रेमिका से शादी, अब दूसरी से कर रहा…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें