चंडीगढ़। पंजाब पर मौसम मेहरबान है. आंधी और बारिश को लेकर फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि आने वाले 2 दोनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिर सकती है. इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आज फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, संगरूर, फाजिल्का, तरनतारन, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में भी आंधी आने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 13 मई को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस फतेहगढ़ साहिब में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही 14 और 15 मई को फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और मानसा में बारिश हो सकती है. हालांकि, बारिश के बावजूद अगले 5 दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.