बारीपदा. सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए दो प्रशिक्षित स्निफर डॉग — नन्ता (नर) और अन्निका (मादा) — को तैनात किया गया है. ये दोनों बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के कुत्ते हैं, जिन्होंने तेलंगाना के सिकंदराबाद में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
नन्ता को ट्रैकिंग में दक्षता प्राप्त है और यह अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने में माहिर है. वहीं अन्निका को हाथी दांत, बाघ की खाल और अन्य वन्यजीव अवशेषों को सूंघने में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है.
Also Read This: पुरी श्रीमंदिर विवाद: सेवादार पर लगा मंदिर के परंपराओं के उल्लंघन का आरोप, 30 दिन के लिए निलंबित…

इनसे पहले सिमिलिपाल में छह अन्य स्निफर डॉग तैनात किए गए थे — द्रोणा (जर्मन शेफर्ड, 2021), माया (जर्मन शेफर्ड, 2022), लियो, खाय और हनी (तीनों बेल्जियन शेफर्ड, 2024), और चंक (जर्मन शेफर्ड, 2025).
पर्यावरणविद् भानुमित्र आचार्य ने कहा कि स्निफर डॉग्स सिमिलिपाल की सुरक्षा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले सुरक्षा के लिए छह कुमकी हाथियों को तैनात किया गया था, जिनमें से दो की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद वन विभाग ने स्निफर डॉग्स को सुरक्षा कार्य में प्राथमिकता देना शुरू किया.
एआरसीएफ और सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक प्रकाश चंद गोगिनेनी ने कहा कि नन्ता और अन्निका के शामिल होने से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी. नन्ता की ट्रैकिंग क्षमता और अन्निका की वन्यजीव अवशेष पहचानने की दक्षता अवैध शिकार रोकने और अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाएगी.
Also Read This: संबलपुर पुलिस ने फ्लाई ऐश तस्करी का किया भंडाफोड़, जब्त 23 ट्रक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें