Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम के बाद देश के सीमावर्ती इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सुरक्षा बल अभी भी सतर्क मोड पर हैं, लेकिन नागरिक सुविधाओं को फिर से बहाल करने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने देशभर के 32 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश जारी किया है, जो पहले 15 मई तक बंद रखने का निर्देश था।

इन 32 हवाई अड्डों में राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट शामिल हैं। हालांकि जैसलमेर एयरपोर्ट पर वर्तमान में ऑफ-सीजन की वजह से कोई फ्लाइट संचालन नहीं हो रहा था, इसकी पुष्टि एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रमोद मीणा ने की है। फिर भी, इन एयरपोर्ट्स के दोबारा संचालन से स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है। गर्मी की छुट्टियों के चलते पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में एयर ट्रैफिक का पुनः प्रारंभ होना राज्य के पर्यटन और कारोबार के लिए सकारात्मक संकेत है।
यात्रियों को दी गई सलाह
AAI ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइनों की वेबसाइट से समय सारिणी की पुष्टि कर लें और किसी भी अपडेट के लिए नियमित रूप से निगरानी बनाए रखें। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से 6 मई के बाद भारी गोलाबारी के चलते AAI ने 10 मई को अस्थायी रूप से देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया था। इनमें राजस्थान के अलावा जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, हिंडन, लेह, भुज, अंबाला, बठिंडा, कुल्लू-मनाली, पठानकोट, शिमला, पोरबंदर, राजकोट सहित कई अन्य संवेदनशील एयरपोर्ट शामिल थे। अब हालात सामान्य होने पर इन्हें पुनः खोल दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Top News 12 may 2025 : उजड़ गया पूरा परिवार,चुनाव से पहले वादों की लगी झड़ी,तेजस्वी यादव के हाथों को करें मजबूत, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार , बिहार के ‘लाल’ को दी श्रद्धांजलि, फिर बिहार दौरे पर आ रहे है राहुल, एनडीए गठबंधन बनाएगी सरकार, कांग्रेस ने टिकट के लिए जारी किया क्यूआर कोड, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भोपाल हादसे में बड़ी कार्रवाई, RTO सस्पेंड: बिना फिटनेस के दौड़ रही थी बस, ब्रेक फेल होने से एक युवती की हुई थी मौत
- प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में GSVM के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त, डिप्टी सीएम के निर्देश पर सात डॉक्टर और दो CMO पर भी गिरी गाज
- मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सौजन्य मुलाकात
- PM मोदी के संबोधन के चंद घंटे बाद जम्मू में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया, होशियारपुर में धमाके के बाद ब्लैकआउट