Rajasthan News: भारत-पाक युद्ध विराम के बाद जोधपुर में हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ सिरफिरे अब भी शांति में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में पुलिस को ईमेल और फोन कॉल के माध्यम से जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

महिला ने ईमेल से दी धमकी
10 मई को जोधपुर पुलिस कमिश्नर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम धमाकों की चेतावनी वाला मेल प्राप्त हुआ। जांच में पता चला कि यह मेल एक मानसिक रूप से परेशान महिला ने भेजा था, जो अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रसित है और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही थी। महिला को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
युवक ने फोन कॉल से फैलाई दहशत
11 मई की रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक ने जोधपुर को बम से उड़ाने की धमकी दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेलवे, जीआरपी और पाली पुलिस की मदद से यूपी निवासी श्याम यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया। युवक मानसिक रूप से सामान्य है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
दोनों मामलों में पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज के निर्देश पर टीमें गठित की गईं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज की निगरानी में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कानून के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
आमजन से पुलिस की अपील
इन घटनाओं के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने आम जनता से अपील की है कि अफवाह फैलाने से बचें और टेलीफोन, सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कोई भी भ्रामक या झूठी जानकारी साझा न करें। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- आजमगढ़ जेल अधीक्षक सस्पेंड: अपनी जिम्मेदारियों की अच्छे से निगरानी न करने का आरोप, जेल के सरकारी खाते में 52.85 लाख की धोखाधड़ी
- महीनों से बंद रखे हैं ऊनी कपड़े और आ रही है बदबू, तो इन घरेलू उपाय से बनाएं फिर से महकदार …
- Bihar Election: भाजपा ने जारी की 71 उम्मीदवारों लिस्ट, CM धामी बोले- बिहार फिर से है तैयार-चुनने को NDA सरकार
- CG News: हड़ताल पर सख्ती: अनुपस्थिति को ‘ब्रेक इन सर्विस’ माना जाएगा
- CM धामी ने मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालुओं के दल को किया रवाना