आदमपुर के निकटवर्ती गांव चूहड़वाली में मार्कफेड कैनरी के स्टोर में एक बिना फटी मिसाइल मिलने से हड़कंप मच गया. यह मिसाइल वहां मौजूद कर्मचारियों को दिखाई दी, जिसके बाद तुरंत सेना को सूचना दी गई. सेना के जवान मौके पर पहुंच गए. जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, इलाके में सनसनी फैल गई और भय का माहौल बन गया. अगर मिसाइल फट जाती, तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था.

Also Read This: पंजाब पर आने वाले दो दिनों तक मौसम रहेगा मेहरबान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार की रात को आदमपुर और आसपास के क्षेत्रों में दो-तीन धमाकों की आवाजें सुनी गई थीं, लेकिन मिसाइल गिरने की जानकारी किसी को नहीं थी. यह मिसाइल मार्कफेड कैनरी के जनरेटर रूम में आकर गिरी थी.

शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को कैनरी खोली गई और कर्मचारी जनरेटर रूम में पहुंचे, तो छत फटी हुई मिली और वहां एक मिसाइल पड़ी थी. सौभाग्य से यह मिसाइल नहीं फटी.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह बहुत राहत की बात है कि मिसाइल नहीं फटी, वरना यह बड़ा हादसा बन सकता था.

Also Read This: भीषण गर्मी की चपेट में ओडिशा; आईएमडी ने 13 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट