अमित पांडेय, डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि ससुर ने उसे शराब पीने और घर में गाली-गलौज करने से मना किया था। पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि घटना छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दामाबंजारी की है, जहां 56 वर्षीय इंदल वाल्दे का शव उनके घर में मिला। इस दौरान परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद छुरिया थाना प्रभारी संतोष भुआर्य की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरू में यह मौत संदिग्ध लग रही थी, लेकिन शव की स्थिति और घर के भीतर मौजूद सबूतों से हत्या की आशंका पुख्ता हो गई।

पुलिस ने घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू की तो परिवार में रहने वाला दामाद लोमश महार संदिग्ध नजर आने लगा। जानकारी मिली कि लोमश को शराब पीने की बुरी लत है और वह नशे में अक्सर घर में गाली-गलौज किया करता था। इस पर इंदल वाल्दे उसे कई बार समझा चुके थे और यही बात लोमश को नागवार गुजरती रही।

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो लोमश टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वारदात की रात गुस्से में आकर सोते हुए ससुर के सिर पर भारी पत्थर से कई वार किए। सिर पर हुए गंभीर प्रहार के कारण इंदल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से खून से सना पत्थर, एक लकड़ी का पीढ़ा और आरोपी के खून लगे कपड़े बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

डोंगरगढ़ एसडीओपी आशिष कुंजाम के मार्गदर्शन में छुरिया थाना प्रभारी संतोष भुआर्य व टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी लोमश महार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस दर्दनाक वारदात से गांव में शोक की लहर है। एक ओर बुजुर्ग की हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, वहीं दूसरी ओर दामाद द्वारा किए गए इस कृत्य ने रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H