Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव और अचानक हुए सीजफायर पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए अमेरिका की भूमिका पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा कभी अंतरराष्ट्रीय दबाव में झुकने की नहीं रही, फिर इस बार ऐसा क्या हुआ कि अमेरिका ने सीजफायर की घोषणा की?

गहलोत ने साधा निशाना
गहलोत ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर अपने पोस्ट में 1961 के गोवा ऑपरेशन और 1974 में सिक्किम के भारत में विलय का हवाला देते हुए लिखा कि भारत ने कभी किसी तीसरे देश की दखलअंदाजी स्वीकार नहीं की।
1961 में जब मैं छठी कक्षा में था, तब गोवा पुर्तगाल के कब्जे में था। पंडित नेहरू की सरकार ने सैन्य ऑपरेशन विजय चलाया, जबकि अमेरिका समेत कई देशों ने इसे रोकने की कोशिश की। लेकिन भारत ने आत्मविश्वास के साथ गोवा को मुक्त कराया।
गहलोत ने आगे लिखा कि 1974 में जब मैं यूनिवर्सिटी में था, सिक्किम उस समय एक स्वतंत्र राजतंत्र था और अमेरिका वहां के चोग्याल शासक का समर्थन कर रहा था। फिर भी इंदिरा गांधी सरकार ने दबाव झेलते हुए सिक्किम को भारत में शामिल किया।
सीजफायर पर अमेरिका का ऐलान हैरान करने वाला
गहलोत ने सीजफायर को लेकर कहा कि जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से इसका ऐलान हुआ है, तब से देश के नागरिक चिंतित हैं कि भारत ने किसी तीसरे देश को इसमें दखल देने क्यों दिया।
यह पूरी तरह भारत सरकार का निर्णय होना चाहिए था। इंदिरा जी के समय से नीति स्पष्ट रही है भारत-पाक मसलों में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं होगी। गहलोत का कहना है कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी कौन-सी मजबूरी थी जिससे अमेरिका को सीजफायर की घोषणा करनी पड़ी।
पढ़ें ये खबरें
- 9 साल से न्याय की लड़ाई : बेटे की मौत मामले में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त करने की मांग, पिता का स्वास्थ्य मंत्री को ‘अंतिम पत्र’, कहा- अब उम्मीदें छोड़ दी
- टीचर के टॉर्चर पर चला हंटर: छात्र से मारपीट करने वाला शिक्षक निलंबित, गला दबाते और पीटते हुए VIDEO हुआ था वायरल
- उत्तराखंड सावधान! अगले कुछ घंटे होने वाले हैं भारी, आसमान से बरस सकती है आफत, रहें अलर्ट
- PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी: CM साय ने की कड़ी निंदा, कहा- ये केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 140 करोड़ भारतीय लोकतांत्रिक तरीके से देंगे इसका जवाब
- 75 की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- ‘न रिटायर होऊंगा, न किसी को होने के लिए कहूंगा’