Mothers Day Shocking News: यूपी के मुरादाबाद से मां और संतान के रिश्ते को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां Mothers Day के दिन बेटी ने जब अपनी मां को फोन कर विश करना चाहा, तो न वह फोन उठा… और न कोई आवाज मिली. जब कॉल बार-बार करने पर भी जवाब नहीं आया, तो बेटी ने पास में रहने वाले एक रिश्तेदार को मां के घर भेजा. वहां जो दृश्य दिखा, उसने सबको सन्न कर दिया.

दरअसल, 11 वर्षों से अकेले रह रहीं बुजुर्ग अनीता देवी का शव अपार्टमेंट में पड़ा मिला. जानकारी के अनुसार, अनीता देवी 2014 में पति सतपाल सिंह की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद मुरादाबाद के अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं.

उनका बड़ा बेटा दीपक लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, दूसरा बेटा दिल्ली में नौकरी, और बेटी की शादी नोएडा में हुई थी. तीनों संतानें अपनी-अपनी दुनिया में व्यस्त थीं, लेकिन मां की दुनिया उस एक कमरे तक सीमित हो गई थी.

Mothers Day: बेटी ने बताया कि वह मदर्स डे पर मां को विश करने के लिए बेताब थी, बार-बार कॉल कर रही थी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो चिंता हुई और रिश्तेदार को भेजा. जब दरवाज़ा टूटा, तो मां इस दुनिया को छोड़ चुकी थीं, चुपचाप, अकेले, और बिना किसी को बताए.

इसे भी पढ़ें- विदेश सचिव की ट्रोलिंग भड़के अखिलेश यादव: सरकार पर उठाए सवाल, कहा- भाजपा अपनी नाकामी के लिए…