संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली। दोनों ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। मृतक रविवार की शाम से लापता थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं शव मिलने से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम धमोखर के चापर गांव में एक युवक और युवती का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था। मृतक रविवार की शाम से ही घर से लापता थे।
ये भी पढ़ें: MP में वन विभाग की टीम पर हमला: जमकर बरसाए लाठी-डंडे और पत्थर, दो से तीन वनकर्मी घायल
सोमवार की सुबह परिजनों ने सिविल लाइन चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मृतकों की पहचान चंद्रेश पिता जयभान बैगा (23) और लक्ष्मी पिता सूरज बैगा (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही कोई खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: पुलिस से बचने हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा Rape का आरोपी: काफी देर तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा, खेत जा रही महिला के साथ की थी दरिंदगी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें