शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Youth Congress Election: मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस में करीब 6 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। जुलाई के पहले सप्ताह तक नए अध्यक्ष का नाम साफ हो जाएगा। लेकिन उससे पहले ही इसमें जमकर घमासान देखने को मिल रहा है। बड़े नेता अपने समर्थक को यूथ कांग्रेस की कुर्सी पर बैठाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। 

अध्यक्ष पद के लिए नेताओं के रिश्तेदार कर रहे जोर आजमाइश

इसके साथ ही नेताओं पर आरोप ये भी लग रहे है कि अपने समर्थकों को पद दिलाने के लिए कई नियमों में बदलाव भी किया जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए कई नेता पुत्र भी जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। अध्यक्ष पद की जो परफॉर्मर लिस्ट सामने आई है उसमें कई नेताओं के बेटा और बेटी के अलावा उनके करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। 

अध्यक्ष पद के लिए सामने आए 43 नाम

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया ने अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोकी है। वहीं शुजालपुर से दो बार चुनाव लड़ चुके रामवीर सिकरवार के बेटे जयंत सिकरवार ने दावेदारी की है। इंदौर कांग्रेस दिग्गज नेता कृपाशंकर शुक्ला की पोती शंभावी शुक्ला ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। इन तीन के अलावा अध्यक्ष पद के लिए कुल 43 नाम सामने आए हैं। 

नियमों को ताक पर रखने के लगे आरोप

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वही नेता दावेदारी कर सकते हैं जो पहले से संगठन के किसी पद पर हो या फिर नेशनल कोऑर्डिनेटर हो। इसके अलावा यूथ कांग्रेस के किसी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभाल चुका होना चाहिए या फिर वो जनप्रतिनिधि हो। लेकिन आरोप लग रहे है की नियमों को ताक पर रख अध्यक्ष पद पर कुछ ऐसे नेताओं ने भी अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भर दिये हैं जो नियमों के क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठते हैं। 

चुनाव की तारीखों में हो सकता है बदलाव 

चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है क्योंकि दिल्ली से निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव 10 लाख का सदस्य बनना चाहिए। जब तक इस आंकड़े के आस पास मामला नहीं पहुंचता है, तब तक चुनाव तय समय पर होने पर तलवार लटकी रहेगी। इसके अलावा कई जगहों पर दावेदारा सामने नहीं आए। उदाहरण के तौर पर भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए अब तक सिर्फ एक आवेदन आया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H