MP Road Accident: मध्य प्रदेश में आज तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। दो जिलों में दर्दनाक सड़क हादसे हुए जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं 2 लोगों की मौत हो गई।
मैहर में पलटी बारातियों से भरी पिकअप
तनवीर खान, मैहर। रामनगर थाना क्षेत्र के पटना गांव में आज सोमवार को बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें 6 की हालत गंभीरहै। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बारात बिजयराघवगढ़ (कटनी) से रामनगर के जुडमानी गांव गई हुई थी। विदाई के बाद सभी बाराती पिकअप में सवार होकर बिजयराघवगढ जा रहे थे। इसी दौरान पटना गांव के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। लोगों ने फौरन सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पन्ना में 2 बाइक की आपस में टक्कर, 2 की मौत
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में शराब के नशे ने 2 युवाओं की जान ले ली। बृजपुर थाना क्षेत्र के इंडियन गैस एजेंसी के सामने दो बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर घायल हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे जिसकी वजह से हादसा हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें