कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे. कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम.

  • आज पटना के रविन्द्र भवन में दोपहर 12 बजे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी, जहां बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
  • आज कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में दोपहर 1 बजे एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार का प्रेस कांफ्रेंस होगा, जहां पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
  • आज पटना स्थित जदयू कार्यालय में दोपहर 12 बजे जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां बिहार सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. 
  • आज पटना स्थित राजद कार्यालय में दोपहर 2 बजे पार्टी प्रवक्ताओं का प्रेस कांफ्रेंस होगा, जहां पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘एनडीए गठबंधन 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में बनाएगी सरकार’