Bihar Weather: पूरे दिन चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से बिहार के अधिकांश जिलों के लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन शाम होते ही आसमान से राहत बरसने लगी. तेज और ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत की सांस ली. शाम से ही कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ. तकरीबन 12 बजे से 3 बजे के बीच राजधानी पटना में भी रेड अलर्ट के दायरे में मूसलाधार बारिश, तेज गरज चमक और जोरदार आंधी देखने को मिली.
बारिश का अलर्ट
सिर्फ पटना ही नहीं, बीती रात बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, मुंगेर, लखीसराय, औरंगाबाद, खगड़िया, मधुबनी और नालंदा में भी मूसलाधार बारिश की गतिविधियां दर्ज हुई. इस वजह से मौसम सुहावना हो गया है. सुबह के समय आंशिक बादल छाया हुआ है और ठंडी हवा चल रही है. मौसम विभाग ने आज उत्तर पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में बारिश जबकि शेष जिलों में हॉट डे रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. लेकिन आज भी बारिश की स्थिति कई जिलों में देखने को मिलने वाली है.
आज का मौसम
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल में बारिश की संभावना है. साथ ही मेघगर्जन, व्रजपात और तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके अलावा शेष सभी जिलों में हॉट डे और उमस भरी गर्मी बनी रहने की संभावना है. रात में बारिश होने और अचानक मौसम में बदलाव होने की वजह से आसमान में आंशिक बादल दिखाई दे रहे हैं. तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. आज भी कई जिलों में बारिश होने की स्थिति बन रही है. दिन का तापमान 35°C से 40°C के बीच बना रहेगा.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें