Chennai Gang Rape Case: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई से रूंह कंपा देने और मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मेट्रो सिटी चेन्नई में 13 साल की लड़की से 6 नाबालिग समेत 12 लोगों ने कई बार बलात्कार और गैंगरेप (13 year old girl was gang raped by 12 people) किया। पीड़ित बच्ची ने कई बार अपनी मां से इसकी शिकायत की। बावजूद इसके पीड़िता की मां चुप रही। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पेट दर्द की शिकायत पर बच्ची की मां उसे चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले गई। वहां पता चला कि वो गर्भवती है। इसके बाद बच्ची ने इसकी पूरी जानकारी डॉक्टर को दी तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 12 आरोपिय़ों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीड़िता की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल ये पूरा मामला चेन्नई के पल्लवरम इलाके का है। पुलिस के मुताबिक बच्ची अपने घर में अकेली रहती थी। उसके माता-पिता दोनों काम के सिलसिले में घर के बाहर चले जाते थे। इसी दौरान एक नाबालिग आरोपी उसके घर पानी की बोतल देने के लिए आता था।
एक दिन उसने बच्ची को घर में अकेले पाकर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, लेकिन वो चुप रही। इससे आरोपी का मनोबल बढ़ गया। वो कुछ समय बाद एक दोस्त को लेकर उसके घर पहुंचा। दोनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद तो आरोपियों के आने का सिलसिला बढ़ता गया। पीड़ित बच्ची लगातार अपनी मां से शिकायत करती रही, लेकिन वो अनसुना करती रही।
लगातार रेप के कारण बच्ची गर्भवती हो गई। बच्ची ने पेट दर्ज की शिकायत अपनी मां से की। पीड़िता की मां उसे लेकर चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल पहुंची। जांच में बच्ची के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसेक बाद डॉक्टरों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद डॉक्टरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने बच्ची की जानकारी के आधार पर 6 नाबालिग समेत सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नंदकुमार (19), संजय कुमार (18), संजय (18), मुदिचुर सूर्या (22), ईसा पल्लवरम निक्सन (22) के रूप में हुई है। छह अन्य आरोपी नाबालिग हैं। ये सभी पीड़िता के घर पोझिचलुर के आसपास के इलाकों में रहते हैं। बालिग आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग आरोपियों को चेंगलपट्टू सरकार द्वारा संचालित सुधार गृह में रखा गया है।
पीड़िता की चल रही काउंसलिंग
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां को उसकी संलिप्तता के आधार पर उसके खिलाफ भी केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां को भी पुलिस ने आरोपियों के साथ जेल भेज दिया है। वहीं पीड़िता को एक सरकारी कल्याण केंद्र में रखा गया है। वहां उसकी काउंसलिंग चल रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक