कुंदन कुमार/पटना: पटना नगर निगम अब कबाड़ गाड़ियों को बेचकर पैसा जुटाएगी. दरअसल, पटना नगर निगम के पास सफाई कार्य में लगे करीब 1400 वाहनों में से 152 वाहन पूरी तरह से खराब हो गए है. नगर निगम ने निर्णय लिया है कि ऐसे वाहन की नीलामी कर बिक्री कर दी जाएगी. उसके बाद नए वाहन की खरीदारी की जाएगी. 

नीलामी की हुई शुरुआत

पिछले दिन सशक्त स्थाई समिति की बैठक में इस काम को आगे बढ़ाने पर मुहर लगा था और अब नीलामी की शुरुआत भी हो गई है. वैसे पटना नगर निगम ने अपने वाहनों के मरम्मत और रखरखाव के लिए नए वर्कशॉप की स्थापना करने का भी निर्णय लिया है. इसको लेकर शहर में 3 जगह फाइनल कर दिया गया है. 

सफाई कार्य नहीं हो प्रभावित 

नगर निगम का अपना वर्कशॉप होने के बाद जो वहां सफाई कार्य में लगे रहते हैं, उन्हें मरम्मत करने में सहूलियत होगी, लेकिन फिलहाल जो वाहन खराब हो गए हैं. नगर निगम उसको बेचकर पैसा जुटाकर फिर नए वाहन की व्यवस्था करेगी, जिससे कि नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य प्रभावित नहीं हो. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 15 मई को बिहार आएंगे राहुल गांधी, राजधानी पटना के थिएटर में देखेंगे फिल्म