कुंदन कुमार/पटना: आउटसोर्सिंग के माध्यम से पटना नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. इसकी घोषणा पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के द्वारा की गई है.
‘वेतन बहुत कम है’
आउटसोर्स के जरिए काम करने वाले नगर निगम कर्मी का कहना है कि उनका वेतन बहुत कम है और न्यूनतम वेतन निर्धारण की लड़ाई वह लोग लगातार लड़ रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी उनकी बात को नहीं सुन रहे हैं और यही कारण है कि अब हम लोगों को मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.
हड़ताल पर जाएंगे कर्मी
20 जून से पहले अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानेगी, तो जितने भी आउटसोर्स के कर्मी नगर निगम के अंतर्गत काम करते हैं. वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन कम से कम महीने में 25 से ₹30000 किया जाए. फिलहाल आउटसोर्स पर काम करने वाले नगर निगम कर्मियों के वेतन 13 से ₹16000 तक है.
वेतन वृद्धि की मांग
आपको बता दें कि वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अब आउटसोर्स पर काम कर रहे नगर निगम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. निगम कर्मियों का कहना है कि 20 जून तक सरकार अगर हमारे वेतन बढ़ाने की मांग को नहीं मानेगी, तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना नगर निगम का बड़ा फैसला, कबाड़ गाड़ियों को बेचकर जुटाएगी पैसा
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें