विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि महापुरुष जैसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा बाई फुले इत्यादि महापुरुषों का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमेशा अपमान किया है।

अखिलेश पर साधा जमकर निशाना

सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि वैसे तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि इन लोगों ने हमेशा समतामूलक समाज स्थापित करने वाले महापुरुषों को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा है। उन्होंने ने तो अपने शासनकाल में भगवान बुद्ध की मां के नाम से बनाया गया जिला महामाया नगर के साथ पंचशील नगर जिले का नाम अखिलेश यादव ने बदल दिया था।

READ MORE : नेपाल सीमा से सटे जिलों में गरजा योगी का बुलडोजर, शासकीय भूमि पर बनाया था मदरसा, प्रशासन ने किया ध्वस्त

इतना ही नहीं एमएलसी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश ने महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से बने जिले का नाम भी बदल दिया। अखिलेश यादव संविधान की रक्षा की बात करते हैं और खुद को डॉ अंबेडकर के समकक्ष खड़ा करके बाबा साहब और उनके मानने वाले करोड़ों अनुयायियों का अपमान करने से परहेज नहीं करते।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें